मोती बाजार में चल रही सांझी रसोई की प्रथम वर्षगांठ मनाई

मोती बाजार में चल रही सांझी रसोई की प्रथम वर्षगांठ मनाई

एस.एस. जैन सभा एवं रैड क्रास सोसायटी के सहयोग से स्थानीय मोती बाजार में चल रही सांझी रसोई की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर आज एक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिलाधीश कपूरथला मोहम्मद तैयब शामिल हुए जबकि विशेष अतिथियों के रूप में एस.डी.एम. फगवाड़ा ज्योति बाला मट्टू, नगर निगम कमीश्नर बख्तावर सिंह, नायब तहसीलदार स्वपAदीप कौर के अलावा रैडक्रास सोसायटी कपूरथला के सचिव जी.एस. बिरहा उपस्थित थे। इस दौरान जिलाधीश कपूरथला मोहम्मद तैयब ने अपने संबोधन में कहा कि जैन सभा की ओर से लोगों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन उपलब्ध करवाना बहुत ही सराहनीय कार्य है। एस.डी.एम. ज्योति बाला मट्टू तथा नायब तहसीलदार स्वपAदीप कौर ने कहा कि पंजाब की धरती को गुरुओं, पीरों की विशेष कृपा प्राप्त है इसी वजह से यहां के लोगों में दया भावना कूट-कूट कर भरी हुई है। पंजाब में जगह-जगह लंगर व जल की सेवा की जो मिसाल मिलती है वह दुनिया के किसी कोने में भी देखने को नहीं मिलती। निगम कमीश्नर बख्तावर सिंह ने भी एस.एस. जैन सभा के प्रयास की भरपूर सराहना करते हुए कहा कि अन्य समाज सेवी संस्थाओं को भी इससे सीख लेनी चाहिए क्योंकि लोगों को मामूली दाम पर साफ सुथरा खाना उपलब्ध करवाना अपने आप में बहुत बड़ा परोपकार है। सभा के चेयरमैन श्री सुभाष जैन तथा प्रधान श्री कीमती लाल जैन ने बताया कि सांझी रसोई को लेकर शहर वासियों में भारी उत्साह है। जिसका प्रमाण है कि अब तक यहां पचास हजार से अधिक लोग भोजन कर चुके हैं। समारोह के दौरान रैडक्रास सोसायटी की ओर से सांझी रसोई के संचालकों को लोगों की सुविधा के लिए बतौर उपहार फ्रिज भेंट किया गया। सभा की तरफ से मुख्य अतिथि मोहम्मद तैयब को सम्मानित किया गया तो डी.सी. ने भी सांझी रसोई में खाना तैयार करने वाले स्टाफ को स्वच्छता से खाना तैयार करके परोसने पर सम्मानित किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के प्रधान मलकीयत सिंह रघबौत्तरा, जनता सेवा समिति के प्रधान विपन खुराना, पार्षद विक्की सूद, जतिन्द्र वरमानी, रामपाल उप्पल के अलावा एस.एस. जैन सभा के उपाध्यक्ष दविन्द्र जैन, महासचिव रजनीश जैन, सचिव अतुल जैन, लार्ड महावीरा पब्लिक स्कूल के प्रधान श्री महिन्द्र जैन, सचिव अजय जैन, श्री महावीर जैन सी.सै. स्कूल के प्रधान श्री कीमती लाल जैन, सचिव ओम प्रकाश जैन, कोषाध्यक्ष अजय जैन, महावीर जैन माडल स्कूल माडल टाऊन के प्रधान श्री सतीश जैन, जिनेश जैन, दीपक जैन, राकेश जैन, राजकुमार जैन, करण जैन, सुनील ढींगरा, संजय त्रेहन, कुलविन्द्र पासी, तारा चंद चुंबर, गुरजीत पाल वालिया, जैन महिला मंडल की प्रधान श्रीमति सुनीता जैन, आदर्श जैन, नीतू जैन, समृति जैन आदि के अलावा अन्य गणमान्य उपस्थित थे।