जालंधर में आज़ से लगेगा Night Curfew डीसी जालंधर ने ज़ारी किए आदेश

जालंधर में आज़ से लगेगा Night Curfew डीसी जालंधर ने ज़ारी किए आदेश

कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को लेकर डीसी जालंधर ने एक बड़ा ऐलान करते हुए आदेश ज़ारी किए है कि जिलें में आज़ यानि कि 6 मार्च से Night Curfew के आदेश ज़ारी कर दिए है। उक्त Night Curfew रात 11 बज़े से शुरू होकर सुबह के 5 बज़े तक जारी रहेगा। जिसके चलते देर रात तक खुलने वाले रैस्टोरेंट और ढाबे अब 11 बजें से पहले बंद हो जाएंगे। 

 

कारण कि आदेशों के चलते अब रात 11 बजें के बाद आप लोग बाहर सड़कों पर नही घूम सकेंगे अगर आप ऐसा करते है तो पुलिस कारवाई कर सकती है। आपको बता दे कि कोरोना के दोबारा पैर पसारने के चलते बीते दिन पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आदेश दिए थे कि अगर जरूरत पढ़ती है तो जिले के डीसी अपने स्तर पर Night Curfew लगवा सकते है। जिसके चलते पंजाब का पहला जिला जालंधर ऐसा जिला बना है जहां पर Night Curfew के नियम को दोबारा से पहली बार लागू किया गया है।