नी आज़ा भाबी झूट लै पींघ हुलारे लैंदी. . . . .

नी आज़ा भाबी झूट लै पींघ हुलारे लैंदी. . . . .

फगवाड़ा के विधायक सोम प्रकाश कैंथ की पत्नी और समाज सेविका अनीता सोम प्रकाश द्वारा सावन महीने के चलते अपने निवास स्थान पर तीआं दे मेले का आयोजन किया गया। इस दौरान जहां बच्चों ने डांस के जलवे दिखाए वहीं पंजाबी पहरावे में सजी महिलायों ने मंच पर पंजाबी कैटवाक का भी आयोजन किया। इस दौरान अनीता सोम प्रकाश ने सभी को तीज़ के त्यौहार की बधाई देते हुए मिल जुल कर पुरातन सभ्याचार वाले त्यौहार मनाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर मैंबर मेयर अरुण खोसला, संजीव कैंथ गेाल्डी, बल्लू वालिया, लड़डू खोसला निक्की शर्मा, भारती शर्मा, ममता कैंथ, प्रितपाल कौश्र तुली इत्यादि मौजूद थे।