जनरल समाज ने रेल हादसे के शिकार लोगों के लिए निकाला कैंडल मार्च

जनरल समाज ने रेल हादसे के शिकार लोगों के लिए निकाला कैंडल मार्च

[metaslider id="3396"]

दशहरा महोत्सव पर पंजाब के अमृत्सर शहर में हुए दर्दनाक रेल हादसे के दौरान मारे गए करीब 60 लोगों की आत्मिक शांति के लिए जनरल समाज मंच फगवाड़ा की ओर से एक कैंडल मार्च निकाला गया। यह कैंडल मार्च फगवाड़ा के गांधी चौंक से शुरू होकर फगवाड़ा के बाज़ारों से होता हुआ वापिस गांधी चौंक में आकर समापन हुआ। इस दौरान संबोधन करते हुए जनरल समाज के प्रवक्तायों ने कहा कि यह एक वो दर्दनाक हादसा है जो पंजाब का हर वासी ताउम्र नही भूल पाएगा।

उन्होंने कहा कि इस समय सब लोगों को राजनीति छोड़ कर उन पीड़ित परिवारों का साथ देना चाहिए जो इस हादसे का शिकार हुए है। इस मौके पर फतेह सिंह, अशोक सेठी, नरेश भारद्वाज़, विजय शर्मा, रमन नेहरा, गगनदीप सोनी, बौबी वोहरा, महेश बांगा, मीनाक्षी वर्मा, सविंदर निश्चल, मोनिका वालिया, सुमन शर्मा इत्यादि मौजूद थे।

[metaslider id="3235"]
[metaslider id="2170"]