कैप्टन ने दिए शूटर फ़िल्म को बैन करने के आदेश

कैप्टन ने दिए शूटर फ़िल्म को बैन करने के आदेश

कुख्यात गैंगस्टर सुक्खा काहलवां के जीवन पर बनाई गई पंजाबी फिल्म शूटर रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी हुई थी कारण की कुछ लोगों को मानना है कि उक्त फ़िल्म पंजाब में गैंगस्टर प्रवित्ति को बढ़ावा देगी जिस के कारण इस गिलम को बैन करने की मांग उठाई जा रही थी।

 

आखिरकार पंजाब की कैप्टन सरकार ने भी इस फ़िल्म पर कड़ा नोटिस ले लिया है और इस फ़िल्म को बैन करने के आदेश दे दिए है। क्योंकि मुख्यमंत्री पंजाब का कहना है कि यह फ़िल्म युवा वर्ग को सही सेध नही दे रही।