मौसम खराब के चलते अमरनाथ यात्रा पर गए भक्तों को होना पड़ रहा है नाराज़

मौसम खराब के चलते अमरनाथ यात्रा पर गए भक्तों को होना पड़ रहा है नाराज़

देश के वीर जवानों के चलते जहां इस बार श्री अमरनाथ यात्रा घाटी के हालातों की मार कम झेल रही है वहीं इस बार मौसम बाबा के भक्तों को नाराज करने पर लगा हुआ है। अमरनाथ यात्रा पर गए सूत्रों के अनुसार आज़ भी खराब मौसम के चलते देरी से शुरू की गई वहीं कुछ देर पहले बालटाल में घोषणा कर दी गई कि मौसम खराब के चलते तीन दिन तक बालटाल से यात्रा ना तो भेजी जाएगी ना ही गुफा से बालटाल आने वाले भक्तों को बालटाल से ऊतरने दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार यह सब खराब मौसम और बीते दिनी हुई भुस्लखन के कारण किया गया है। सूत्रों के अनुसार तो बीते दिनी जो बालटाल के रास्ते पर भूस्लखन हुई है उसमें बाबा के भक्तों का नुकसान तो ज्यादा हुआ है लेकिन लोगों में डर ना आए इस लिए मीडीया में बताया कम जा रहा है। इसके चलते ही गुफा पर फंसे यात्रियों को मजबूरी में बालटाल की जगह पर पहलगाम में ही ऊतरना पड़ रहा है। इसके चलते ही कई भक्त बिना बाबा के दर्शन किए भी वापिस लौट रहे है।