खत्म होगा जालंधर में चल रहा किसानों का धरना

चार दिन बाद CM बैठक के बाद फैसला

खत्म होगा जालंधर में चल रहा किसानों का धरना

चंडीगढ़ : इस समय की बड़ी खबर आम जनता के लिए कारण कि आम जनता को कुछ ही देर में राहत मिलने वाली है जिसका मुख्य कारण है कि कुछ ही देर में जालंधर के नैशनल हाईवे पर जो किसानों ने चार दिन से धरना लगाया हुआ है वो कुछ ही देर में खतम होने वाला है।

 

गौर हो कि पिछले चार दिनों से जालंधर नैशनल हाईवे पर किसानों द्वारा गन्ने के मूल्य और शुगर मिलों को चालू करने के चलते किसानों द्वारा रोष प्रर्दशन किया ज़ा रहा था, हालांकि यह प्रर्दशन पहले सिर्फ नैशनल हाईवे पर था लेकिन बीते कल यह प्रर्दशन रेलवे ट्रैक पर भी शुरू कर दिया गया था।

 

इन सब के बाद आज़ किसान जत्थेबंदियों की पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बैठक हुई जिसके बाद किसानों ने धरना समाप्त करने का आश्वासन दिया है। जिसके चलते अब कुछ ही देर में किसानों का धरना प्रर्दशन समाप्त हो जाएगा और नैशनल हाईवे पहले की तरह ही सुचारू रूप से चलेगा।