Himachal ज़ाने का बना रहे प्लान तो पढ़ ले यह पूरी खबर

बर्फबारी के चलते कई सड़कें हुई बंद

चंडीगढ़ खबरनामा डेस्क

 

सर्दी के मौसम में अगर आप भी अपने परिवार के साथ हिमाचल की वादियों में बर्फबारी का आनंद लेने ज़ाने का प्लान बना रहे है तो इस खबर को पूरा पढ़ कर फिर प्लान बनाना कारण कि हिमाचल में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते हिमाचल की कई सड़कों को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है।

 

गौर हो कि पंजाब सहित हिमाचल प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। ताजा बर्फबारी से प्रदेश भर में शीतलहर है, जिससे लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। सूबे में तीन नेशनल हाईवे समेत 275 सड़कें अवरुद्ध हैं। लाहौल-स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 177 सड़कों पर आवाजाही बंद है। चंबा जिले में 5, किन्नौर में 9, कांगड़ा में 2, कुल्लू में 3, मंडी में 13 और शिमला में 64 सड़कें अवरुद्ध हैं।

प्रदेश भर में 330 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट छा गया है। मंडी जिले में 147, लाहौल-स्पीति जिले में 106, चंबा जिले में 3, किन्नौर जिले में 28, कुल्लू जिले में 22, शिमला जिले के डोडरा क्वार सब डिवीजन में 24 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हैं।