बालटाल में शिव भक्तों की सेवा के साथ साथ देश भक्ति का ज़जबा भी भर रहा है दिल्ली वालों का भंडारा

बालटाल में शिव भक्तों की सेवा के साथ साथ देश भक्ति का ज़जबा भी भर रहा है दिल्ली वालों का भंडारा

  पावन श्री अमरनाथ की यात्रा शुरू होने से पहले ही वहां पर शिव भक्तों के लिए लंगर का प्रबंध करने के लिए देश के कोने कोने से लंगर संस्थाएं बालटाल और पहलगाम में पहुंच जाती है और शिव भक्तों की सेवा की तैयारी में जुट जाती है। बालटाल और पहलगाम में यूं तों सैंकड़ो लंगर लगते है और करीब हर हर लंगर पर भक्तों की भीड़ हमेशा उमड़ी ही रहती है। लेकिन इस बार की यात्रा में बालटाल में लगा हुआ शिव गौरी सेवा मंडल दिल्ली के नाम से संस्था का लंगर लोगों के लिए आर्कषण का केंद्र बना हुआ है जिसका मुख्य कारण है कि इस सेवा मंडल ने भंडारे के बाहरी द्वार को देश की आन बान और शान तिरंगे का रूप दे रखा है। तिरंगे के रूप के कारण आने जाने वाले हर शिव भक्त के लिए यह भंडारा इस बार आर्कषण का केंद्र बना हुआ है और बाबा के भक्तों के दिलों में देश भक्ति का जज़बा भी पैदा कर रहा है। बाबा के दर्शनों को आने जाने वाले भक्त भी इस भंडारे के सामने खड़े होकर फोटो खींच सोशल मीडीया पर जोर शोर से अपलोड कर रहे है।