Haryana के बाद अब Punjab में भी Internet Services बंद करने के आदेश

केंद्र सरकार ने ज़ारी किए आदेश

Haryana  के बाद अब Punjab में भी Internet Services बंद करने के आदेश

चंडीगढ़ : हरियाणा के बाद अब पंजाब के भी कुछेक जि़लों में Internet Services बंद होने ज़ा रही है जिसके बाबत केंद्र सरकार ने आदेश ज़ारी कर दिए है।

 

गौर हो कि तीन दिन से शंभू बार्डर पर किसान दिल्ली ज़ाने के लिए डटे हुए है जिसके चलते हरियाणा में पहले ही अहतियात के तौर पर Internet Services को बंद कर दिया था।

 

जिसके चलते अब केंद्र सरकार ने पंजाब हरियाणा बार्डर के साथ लगते कई इलाकों में इंटरनेट पर रोक लगाने के आदेश जारी कर दिए है। जारी हुए आदेशों के अनुसार जिला पटियाला के समाना, घनौर, देवीगढ़, बलभेरा, जिला संगरूर के पी.एस खनौरी, मनूक, लेहरा, सुनाम, छजली और फतेहगढ़ साहिब में 16 फरवरी रात तक इंटरनेट बंद रहेगा।