दुखदाई खबर : नए साल के पहले दिन माँ वैष्णो देवी दरबार के पास भगदड़, 12 भक्तों की मौत

प्रशासन ने ज़ारी किए हैल्प लाईन नंबर

दुखदाई खबर : नए साल के पहले दिन माँ वैष्णो देवी दरबार के पास भगदड़, 12 भक्तों की मौत

कटड़ा : नए साल के पहले ही दिन जम्मू कश्मीर से बड़ी और बुरी खबर सामने आ रही है, जहां के गेट नंबर तीन के पास आज़ करीब सुबह 2 : 45 पर कुछ युवकों की आपस में बहसबाज़ी हो गई जिस बहसबाज़ी के दौरान युवक जब आपस में धक्कामुक्की होने लगे तो वहां पर भगद़ड़ जैसा माहौल बन गया।

 

इस भगदड़ के दौरान करीब 12 लोगों के देहांत की सूचना है और कई लोग घायल हो गए है। जिसके बाद से प्रशासन ने वहां के लिए प्रशासन द्वारा हैल्प् लाईन भी ज़ारी कर दिए है तांकि अगर किसी ने अपने नज़दीकी के बारे में जानना हो तो वो फोन कर उनकी हालत ज़ान सकता है।

 

हेल्पलाइन नंबर हैं: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर:
01991-234804
01991-234053

अन्य हेल्पलाइन नंबर:


पीसीआर कटरा 01991232010/9419145182


पीसीआर रियासी 0199145076/9622856295


डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष


01991245763/9419839557

 

वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा इस हादसे में जान गंवाने वाले परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

 

 

 

 

अगर आप भी चाहते है हमारी हर खबर आप तक पहुंचे तो आप हमारे WhatsApp नंबर 9803300089 पर अपना नाम और शहर का नाम लिख कर भेंज़े आपको हमारी हर अपडेट आपके फोन पर मिलेगी, हमारा नंबर सेव करना ना भूलना।

धन्यवाद