मरीज़ की हालत बिगड़ने पर पटेल अस्पताल में हुआ हंगामा, मरीज़ की हुई मौत

मरीज़ की हालत बिगड़ने पर पटेल अस्पताल में हुआ हंगामा, मरीज़ की हुई मौत

अमन गुप्ता जालंधर जालंधर के मशूहर अस्पताल पटेल अस्पताल मे दाखिल एक मरीज की हालत ज्यादा खराब होने के बाद परिजनों ने अस्पताल के डाक्टरों पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हालांकि मरीज की बाद में मौत भी हो गई। अस्पताल में दाखिल मरीज की पहचान पप्पी लाडी (40) पुत्र प्रेम दास वासी दीन दयाल उपाध्याय नगर के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए पीडि़त मरीज की पत्नी लाडी रतन ने बताया कि उनके पति की जीभ पर करीब एक महीने पहले खाना खाते हुए कट लग गया था जिसमे बाद पानी भर गया। जिसके चलते ईलाज के लिए पहले कपूरथला चौंक स्थित करण अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन बीते 15 दिन पहले उन्होने पटेल अस्पताल में ईलाज़ करवाने के लिए भेज दिया। जहां पर डाक्टरों ने उनके टैस्ट करने शुरु कर दिए और कुछ टैस्ट मुम्बई जांच के लिए भेजे गए। रिपोर्ट आने के बाद डाक्टरों ने आप्रेशन करने की बात कही जिसके बाद उन्हे ईलाज़ के लिए पटेल अस्पताल दाखिल करवाया गया। 26 अगस्त को उनका पहला आप्रे्शन हुआ और बाद में 28 अगस्त को दूसरा । मगर उसके बाद मरीज ठीक नहीं हुआ। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल वालों ने लाखों रूपए लेकर शाम को कह दिया था कि मरीज़ को ले जाओं जहां से । वहीं हंगामे के बाद इस कि सूचना मिलते थाना न:4 की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और जांच कर रही है। पटेल अस्पताल की मेजरमेंट की टीम ने मीडिया कर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया गया और ना ही अपनी बात पटेल हॉस्पिटल ने मीडिया के सामने रखी गई।