शराब तस्कर तां फड़िया ही सी रिश्वत देन आए नू वी लिया फगवाड़ा पुलिस ने अड़िक्के

शराब तस्कर तां फड़िया ही सी रिश्वत देन आए नू वी लिया फगवाड़ा पुलिस ने अड़िक्के

जिला कपूरथला के फगवाड़ा के थाना सतनामपुरा के प्रभारी सुरजीत सिंह ने आज एक ऐसा काम किया कि अधिकारियों की तो वाहवाही लूट ही ली साथ में  पुलिस को बदनाम करने वालों के मुंह भी बंद करवा दिए। गौर हो कि फगवाड़ा के थाना सतनामपुरा के प्रभारी सुरजीत सिंह को सूचना मिली की एक कैंटर में भारी मात्रा में शराब फगवाड़ा ईलाके में आ रही है जोकि नाज़ायज़ शराब है। जिसके बाद एसपी फगवाड़ा मंदीप सिंह व एएसपी संदीप मलिक के दिशा निर्देष पर विशेष नाकाबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने कैंटर नंबर पीबी 10 सीएफ 8606 को रोक कर उसमें से 468 पेटियां शराब की बरामद कर ली। पुलिस ने शराब बरामद करने के साथ ही कैंटर चालक दिलजोत सिंह उर्फ जोती पुत्र सुरजीत राम वासी नंगल छिंदा वासी भोगपुर हाल वासी धक्का कालोनी फिल्लौर को भी काबू कर लिया। एसपी मंदीप सिंह ने बताया कि शराब पकड़े जाने के बाद शुरू हुआ पुलिस को लुभाने का सिलसिला जिसके चलते एक व्यक्ति आया और उसने थाना सतनामपुरा के प्रभारी को एक लाख रूपए का आफर पेश कर दिया लेकिन थाना प्रभारी ने पैसे देने आए व्यक्ति को ही काबू कर उसे पुलिस को रिश्वत देने के आरोप में काबू कर लिया। रिश्वत देने आए आरोपी रमनप्रीत ने बताया कि यह शराब लुधियाना के ट्रांसपोर्टर मनप्रीत सिंह मन्ना की है ।  थाना प्रभारी द्वारा पकड़ी गई शराब और दिखाई ईमानदारी के चलते आज अधिकारियों से उन्हे डब्ल वाहवाही लूटने का मौका मिल गया।