जालंधर के मशहूर APJ स्कूल पर मंडराया मान्यता रद्द होने का खतरा, सरकार ने किया कारण बताओ नोटिस जारी

जालंधर के मशहूर APJ स्कूल पर मंडराया मान्यता रद्द होने का खतरा, सरकार ने किया कारण बताओ नोटिस जारी

पंजाब में क्फूर्य के दौरान पंजाब सरकार द्वारा कई अहम फैसले लिए गए थे, जिन फैसलों में एक फैसला था कि इस LOCKDOWN क्फूर्य के दौरान अगर कोई निजी स्कूल किसी भी विद्यार्थी या फिर विद्यार्थियों के परिजनों को फीस देने के लिए कहेंगा या दबाव बनाएगा तो उस स्कूल की मान्यता रद्द कर दी जाएगी।

 

अपने इस एैलान पर अमल करते हुए शिक्षा विभाग ने जालंधर के मशहूर जिसे अमीरों का स्कूल भी कहा जाता है को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है। इस स्कूल को अमीरों का स्कूल इस लिए कहा जाता है क्योंकि मानना है कि जालंधर शहर के जितने भी पाश घराने है उनके बच्चे APJ स्कूल में पढ़ते है। लेकिन उसी APJ स्कूल पर मान्यता रद्द होने का खतरा मंडरा गया है कारण कि सरकार ने इस नोटिस का जवाब भी सात दिनों में मांगा है।

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख संदेश भेजे, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।