पंजाब में हथियारों की सप्लाई करने वाले चड़े पुलिस के हत्थे, करते थे नाज़ायज़ कारोबार

7 आरोपी काबू

पंजाब में हथियारों की सप्लाई करने वाले चड़े पुलिस के हत्थे, करते थे नाज़ायज़ कारोबार

गुंडा तत्वों के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत पंजाब पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने हथियारों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान जशनदीप सिंह उर्फ छिल्लर (19) और करनदीप सिंह उर्फ करनजीत उर्फ ढानी, दोनों वासी गुरु की वडाली अमृतसर, सरनजीत सिंह उर्फ सन्नी (24) वासी गांव बीहला, दीपक कुमार उर्फ तरनतारन, दीपू (24) तरनतारन के चोहला साहब, सन्दीप सिंह उर्फ काका (26) अमृतसर व नरिन्दर सिंह उर्फ सोनू तरनतारन के रूप में हुई है। 

 

 

पुलिस ने आरोपियों से 10 पिस्तौल, 10 मैगजीन, 15 कारतूस और एक राईफल सहित 11 हथियार बरामद किए हैं। इसके अलावा मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है। हथियारों की तस्करी किए जाने की गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने एक विशेष मुहिम के तहत अलग-अलग जगहों से आरोपियों को काबू किया है। पूछताछ दौरान पता चला है कि वे आस्ट्रेलिया स्थित रितिक रैली और जेल के कैदी कुनाल महाजन के निर्देशों पर मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर रहे थे।