एसी का कंप्रैशर नहीं बम के धमाके हुए है मकसूदां थानें में, पढ़े कौन था टारगेट

एसी का कंप्रैशर नहीं बम के धमाके हुए है मकसूदां थानें में, पढ़े कौन था टारगेट

पंजाब के जालंधर देहाती ईलाके में आते थाना मकसूदां में कुछ देर पहले तीन से चार धमाके होने से पूरे जालंधर में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस प्राथमिक जांच में इस बात पर अड़ी हुई थी कि थाने के अंदर लगे एसी का कंप्रैशर फटने से धमाका हुआ लेकिन यह धमाके तीन से चार हुए थे जिसके चलते किसी के गले से यह बात नही उतर रही थी, वहीं दूसरी ओर पुलिस को अंदर से कोई धमाकों के सुराग ना मिलने से भी मामला पेचिदा बना हुआ था। लेकिन कुछ देर पहले पंजाब के डीजीपी सुरेश आरोड़ा जोकि आज़ जालंधर दौरे पर ही थे ने पुष्टि कर दी है कि यह बम धमाके ही जिनकी गहनता से जांच की जा रही है। हालांकि उन्हें इस बात की पुष्टि नही की धमाका करने वालों का टारगेट कौन था लेकिन पुलिस सूत्र बताते है कि टारगेट थाना मकसूदां के प्रभारी रमनदीप कुमार को ही किया गया था कारण कि रमनदीप ने थाना मकसूदां के प्रभारी का पद् संभालने के बाद से नशा तस्करों पर पूरी तरह से लगाम कस रखी थी और कई नशा तस्करों को पकड़ कर ज़ेल की सलाखों के पीछे भी डाल दिया था। इस के चलते ही पुलिस सूत्रों के अनुसार यह अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि रमनदीप को टारगेट बना कर यह हमला किया गया हो। कारण कि जिस समय मकसूदां थाने में यह बम फेंके गए उस समय भी रमनदीप अपने अधिकारियों के साथ नशा तस्करों को पकड़ने के लिए ही बैठक कर रहे थे।