CIA स्टाफ की पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात को अंज़ाम देने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

CIA स्टाफ की पुलिस ने चोरी और लूट की वारदात को अंज़ाम देने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

फगवाड़ा / गगन भट्‌टी

 

फगवाड़ा की सीआईए स्टाफ की टीम ने चोरी और लूट की वारदातों को अंज़ाम देने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है इसके साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों से चोरीशुदा मोबाईल खरीदने वाले गोराया के एक मशहूर मोबाईल शाप के मालिक को भी गिरफ्तार किया है।

 

इस संबंधी ज़ानकारी देते हुए फगवाड़ा सीआईए स्टाफ के इंचार्ज ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि उनकी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर नाकाबंदी कर उक्त आरोपियों को काबू किया है।

 

पकड़े गए आरोपियों की यह है पहचान

  1. परमजीत सिंह उर्फ पम्मा पुत्र बलवीर वासी गांव ढंडा थाना गोराया जिला जालंधर,
  2. फरमान उर्फ झुरी पुत्र जोगिंदर पाल वासी रावलपिंडी फगवाड़ा,
  3. मनजीत सिंह उर्फ मंगा पुत्र निर्मल राम वासी भुलाराई कालाेनी फगवाड़ा,
  4. अजय कुमार पुत्र राज कुमार वासी जगतराम सूंड कालोनी फगवाड़ा के रुप में हुई है।
  5. नरेश कुमार पुत्र किशोर चंद वासी मेन बाजार गोराया जिला जालंधर (जिसने कि आरोपियों से चोरीशुदा मोबाईल खरीदा था।)

 

आरोपियों से यह सब हुआ बरामद

तीन काले और एक नीले रंग के चार स्पैलंडर मोटरसाईकल जोकि आरोपियों द्वारा बसरा हस्पताल गोराया, गोराया के जीटी रोड, अर्बन स्टेट फगवाड़ा और फिल्लौर की क्रिमिका फैक्ट्री के बाहर से चुराया था। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चार मोबाईल फोन जोकि आरोपियों ने रेलवे स्टेशन फगवाड़ा, बस स्टैंड फगवाड़ा, शुगर मिल चौंक के नीचे से और सरकारी हस्पताल के बाहर से छीने थे भी बरामद किए है।

आरोपियों पर पहले यह है मामले दर्ज

परमजीत सिंह उर्फ पम्मा के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा में नशे का मामला दर्ज है,फरमान उर्फ झुरी के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा व थाना ढिलवा जिला कपूरथला में लूट के मामले दर्ज हैं व मनजीत उर्फ मंगा के खिलाफ थाना सिटी फगवाड़ा में नशे का मामला दर्ज है।