बिन्नी गुज्जर को छुड़ाने की तैयारी कर रहे तीन गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे

बिन्नी गुज्जर को छुड़ाने की तैयारी कर रहे तीन गैंगस्टर चढ़े पुलिस के हत्थे

अमन गुप्ता जालंधर -------------------------------- जालंधर पुलिस ने एक ऐसी महिला को काबू किया है जो किसी समय चंडीगढ़ में पहली महिला कैब ड्राईवर के तौर पर काफी सुर्खियां बटोर चुकी है। इस संबंधी पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर पी के सिन्हा ने बताया कि सीआईए स्टाफ की टीम ने एम महिला सहित तीन लोगों को काबू किया है जोकि लुधियाना की ज़ेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बिन्नी गुज़र को पेशी के दौरान पुलिस की पकड़ से छुड़ा कर भागना चाहते थे, लेकिन उस से पहले ही सीआईए स्टाफ की टीम ने उनके इस प्लान को फेल कर दिया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान नवदीप कौर उर्फ दीप वासी तलवंडी भाई फिरोज़पुर, अनिल कुमार सोनू पुत्र केवल कृष्ण मोगा व गुरप्रीत उर्फ गोपी वासी मोगा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया  नवदीप कौर का पति जहां छह बैंक डकैतियों के आरोप में बुड़ैल जेल में बंद है वहीं नवदीप कौर कुछ वर्ष पहले चंडीगढ़ में पहली महिला कैब ड्राईवर के तरौर पर सुर्खियां बटोर चुकी है और मीडीया में चर्चा का विषय रही है। उन्होंने बताया कि इस बार तीनों का मुख्य मकसद लुधियाना जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर बिन्नी गुज्जर को पेशी के दौरान पुलिस के चंगुल से छुड़ाना था। आरोपियों से बरामद हुया सामान दो ब्रीज़ा कारें जिनमें से एक मोहाली से पिस्तौल की नोक पर लूटी गई थी और दूसरी का लूट में प्रयोग किया गया था। एक पिस्टल दो मैगज़ीन व आठ जिंदा कारतूस एक रिवाल्वर तीन जिंदा कारतूस 350 ग्राम नशीला पाऊडर