पंजाब में तेज़ होने लगी कोरोना की रफ्तार, तीन जिलों में ही आए इतने मामले

पंजाब में तेज़ होने लगी कोरोना की रफ्तार, तीन जिलों में ही आए इतने मामले

पंजाब में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है और रोज़ाना ही कई शहरों में कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है। पंजाब के तीन जिलों में अब तक सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे है जिनमें जालंधर , लुधियाना और गुरू नगरी अमृत्सर भी शामिल है लेकिन आज़ इन तीन जिलों के साथ एक और जिला बठिंडा भी जुड़ गया है जहां पर आज़ कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है।

 

पंजाब के लुधियाना जिले में आज़ भी सबसे अधिक 131 मामले सामने आए है। इसके साथ ही लुधियाना में कोरोना पाजिटिव दो मरीज़ों की मौत भी हुई है। जिनमें से एक मृत्क औरत जिला जालंधर से संबंधित है जबकि दूसरी पटियाला से संबंधित है।

 

वहीं आज़ बठिंडा में भी कोरोना का बड़ा धमाका हुआ है जिसके चलते 72 लोगों की रिर्पोट कोरोना पाजिटिव आई है हालांकि इनमें से 39 बठिंडा जिले से संबंधित है जबकि 35 अन्य जिलों से संबंधित है।

 

गुरू नगरी अमृत्सर में भी आज़ 36 लोगों की रिर्पोट कोरोना पाजिटिव आई है वहीं अमृत्सर में एक कोरोना पाजिटिव व्यक्ति की मौत का भी समाचार है। रोज़ाना बढ़ते हुए मामलों को लेकर प्रशासन जहां चितंत नज़र आ रहा है वहीं लोगों में इसका खौफ कम दिखाई दे रहा है।