पंजाब में 50 बड़े नशा तस्कर, जल्द ही होगी इन पर कारवाई

पंजाब में 50 बड़े नशा तस्कर, जल्द ही होगी इन पर कारवाई

पहले ही दिन से नशे के खिलाफ बोलने वाली कांग्रेस सरकार की पुलिस टीम जल्द ही पंजाब के 50 बड़े नशा तस्करों पर कारवाई कर सकती है। इस संबंधी डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने मोहाली में सीनियर पुलिस आधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा कि नशे के सौदागरों के साथ पुलिस के नैटवर्क को हर हालत में तोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि पंजाब में ऐसे 50 बड़े नशा तस्कर है जिनकी पुलिस द्वारा पहचान कर ली गई है और उन पर किसी भी समय कारवाई की जा सकती है। हालांकि उन्होंने यह 50 नाम तो मीडीया के सामने नहीं बताए लेकिन उनका यह कहना है कि कारवाई जल्द ही और किसी समय भी हो सकती है।