Minni LockDown का पालन ना करने के आरोप में बैंस और गोशा पर लुधियाना पुलिस की बड़ी कारवाई

रविवार की सुबह ही उद्घाटन के दौरान हुई थी झड़प, वीडियो हुई वायरल

Minni LockDown का पालन ना करने के आरोप में बैंस और गोशा पर लुधियाना पुलिस की बड़ी कारवाई

लुधियाना : लुधियाना में रविवार को लोक इंसाफ पार्टी और अकाली दल के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद लुधियाना पुलिस ने लोक इंसाफ पार्टी के मुखी सिमरनजीत सिंह बैंस और यूथ अकाली नेता गुरदीप गोशा सहित करीब 50 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है।

 

गौर हो कि रविवार की सुबह लुधियाना के एक ईलाके में उद्घाटन को लेकर अकाली समर्थक और बैंस समर्थक आमने सामने हो गए थे जिस दौरान बहसबाज़ी बड़ी और हाथापाई तक बात पहुंच गई। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई तो लुधियाना पुलिस पर सवाल ऊठने लगे कि आखिर Minni LockDown को तोड़ने की कारवाई क्या सिर्फ आम इंसान पर ही हो रही है।

 

इस वीडियो के आधार पर और सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग को देख लुधियाना पुलिस ने दोनों ही नेताओं सहित 50 लोगों पर क्फर्यू के नियम तोड़ने के अधीन मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि दोनों नेताओं के बीच हुई हाथापाई के मामले में कोई मामला दर्ज नही हु्आ है लेकिन Minni LockDown को तोड़ने के चलते पुलिस ने दोनों नेताओं सहित 50 लोगों पर मामला दर्ज किया है जिसमें बताया जा रहा है कि विधायक बैंस के पुत्र भी शामिल है।

लड़ाई की वीडियो देखनें के लिए क्लिक करें

https://www.youtube.com/watch?v=8d0I9H0NkpA