Wonderland वाले उड़ा रहे थे नियमों की धज्जियां पुलिस ने किया मामला दर्ज

कोरोना गाईडलाईन की उड़ाई जा रही थी धज्जियां

Wonderland वाले उड़ा रहे थे नियमों की धज्जियां पुलिस ने किया मामला दर्ज

पंजाब में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है जिसको लेकर सरकार दुवारा कई तरह की पाबंदियां लगाई गई है लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग पैसे के लालच में कोरोना नियमो की गाईडलाईन को तोड़ रहे है। 

कुछ ऐसा ही किया जा रहा था जालंधर के मशहूर waterpark wonderland के मालिक दुवारा जो कि कोरोना पाबंदियों के बावजूद waterpark खोल कर बैठे थे और अंदर स्विमिंग पूल में लोग नहा भी रहे थे। 

जिसकी सूचना मिली तो थाना लांबड़ा के SHO की अध्यक्षता में टीम ने वहां रेड कर डाली। मौके पर स्वीमिंग पूल में नहाते लोग मिले।वहां से सबूत जुटाने के बाद पुलिस ने वंडरलैंड के मालिक कुलवंत सिंह के खिलाफ जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के उल्लंघन, डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के साथ कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में लापरवाही बरतने की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।