पंजाब के तीन जिलों में कोरोना का कहर, आए इतने मामले

पंजाब के तीन जिलों में कोरोना का कहर, आए इतने मामले

पंजाब के तीन मुख्य जिले जोकि कोरोना काल में कोरोना हाट स्पाट बने हुए थे , कारण कि इन जिलो में रोज़ाना ही के ज्यादा संख्या में मामले सामने आ रहे थे। इन जिलो में शामिल है पंजाब का लुधियाना, जालंधर और अमृत्सर ।

 

सोमवार को भी इल जिलो में कोरोना के मामले तो ज्यादा संख्या में ही सामने आए है लेकिन इन मामलों में अगर देखा जाए तो लुधियाना में आम दिनों से कम मामले सामने आए है, कारण कि पिछले कुछ दिनों में लुधियाना में कोरोना के 300 से भी पार मामले आ रहे थे। लेकिन आज़ 165 मामले ही सामने आए है जोकि बीते दिनों की तुलना में बेहद ही कम है। इसके साथ ही सोमवार को मौत दर में भी कमी आई है, सोमवार को लुधियाना में कोरोना पाज़िटिव 9 लोगों की मौत हुई है जबकि बीते दिनों में यह आंकड़ा 10 से ज्यादा चला आ रहा था।

 

वहीं दूसरी ओर जांलधर में सोमवार को 212 नए मामले आए है जिसके साथ ही 7 कोरोना पाज़िटिव लोगों की मौत भी हुई है।

 

वहीं अमृत्सर में कोरोना के 254 नए मामले आए है जिसके साथ ही 4 कोरोना पाज़िटिव मरीज़ों की मौत हुई है ।

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए हमारे नंबर 9803300089 को अपने Mobile में Save करके इस नंबर पर अपना नाम लिख और शहर का नाम लिख कर भेंज़ दे हम आपको अपने Watsapp ग्रुप का लिंक भेज़ देंगें तांकि, आपको अगली अपडेट खबर आनी शुरू हो जाएगी। इस नंबर को Save करना मत भूलें।