ना डरें किसी आतंकी हमले से बेफ्रिक होकर जाएं अमरनाथ यात्रा पर, सेना कर रही यह प्रबंध

ना डरें किसी आतंकी हमले से बेफ्रिक होकर जाएं अमरनाथ यात्रा पर, सेना कर रही यह प्रबंध

अगर आप भी भोले बाबा के भक्त है और अमरनाथ जाते है लेकिन इस बार घाटी के हालातों को और मिल रही आतंकी धमकियों को देख दोस्तों से कह रहे है कि क्या करना है फिर इस बार तो बेफ्रिक हो जाईए क्योंकि भारतीय सेना शिव भक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध कर रही है तांकि शिव भक्तों पर कोई आंच ना आए। इसके चलते ही जम्मू कश्मीर में आज सीआरपीएफ के जवानों को एक विशेष तरीके के मोटरसाईकल भी प्रदान किए गए तांक सुरक्षा के समय भीतरी ईलाकों में जाना भी उनके लिए आसान रहे। वहीं दूसरी ओर श्री बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर औपचारिक तौर पर रियासत के प्रवेशद्वार लखनपुर से भक्तों को जम्मू के लिए रवाना कर दिया गया। गत दिवस की तैयारियों के बाद लखनपुर में रिसेप्शन काउंटर ने काम करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को जम्मू कश्मीर में दाखिल होने वाले बाबा बर्फानी के भक्तों की संख्या पंजीकरण काउंटर पर दर्ज की गई। जिसके बाद ही भक्तों को आगे जाने की अनुमति दी गई। बाबा बर्फानी के भक्तों का उत्साह बाबा के दर्शनों को लेकर देखते ही बन रहा था। जयघोष करते हुए भक्त लखनपुर से जम्मू कश्मीर में दाखिल हो दिखाई दे रहे थे।  मंगलवार दाखिल होने वाले यात्रियों में पुरुष 1670, महिला  539 और बच्चे 18 शामिल हैं। यह भक्त 101 छोटे बड़े वाहनों में सवार होकर बाबा बफार्नी के दशर्नों के लिए जम्मू कश्मीर के भीतर दाखिल हुए है। इतना ही नही इस बार बाबा बफार्नी के भक्तों की सुरक्षा के मदे्नज़र बाबा के भक्तों को वाहनों संबंधी किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए यातायात पुलिस ने भी काम करना शुरू कर दिया है। रिसेप्शन काउंटर पर यातायात पुलिस ने भी काउंटर लगा रखा है जबकि विशेष तौर पर यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। यहां यात्री वाहनों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है जिसके बाद यातायात पुलिस एक स्टीकर जारी कर रही है। इसके साथ ही अमरनाथ यात्रियों पर हमले के अलर्ट के बाद सुरक्षा अमला भी सतर्क हो गया है। प्रवेशद्वार से आगे बढऩे वाले वाहनों पर विशेष तौर पर केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल रेडियो फ्रिक्वंसी आईडंटीफिकेशन टैग(ट्रैकिंग चिप) लगा रही है। बाबा बर्फानी के दर्शनों को जाने वाले भक्तोंं के वाहनों पर इस चिप को लगाने के बाद बल के अधिकारी वाहन नंबर और चिप संबंधी जानकारी कंट्रोल रूम में उच्चाधिकारियों को दे रहे हैं। आपको बता दें कि इस चिप के माध्यम से आपात स्थिति में वाहन को ट्रैक करना संभव हो पाएगा। सुरक्षा दुष्टि से ऐसा कदम पहली बार उठाया गया है।