दिल्ली में अब 3 मई तक लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- कई अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट

कोरोना के बड़ रहे मामलों को देख मुख्यमंत्री ने लिया फैसला

दिल्ली में अब 3 मई तक लॉकडाउन, केजरीवाल बोले- कई अस्पतालों में ऑक्सीजन संकट

दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सात दिन का लॉकडाउन और बढ़ गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका एलान किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। दिल्ली में LockDown को अगले सोमवार सुबह 5 बजे के लिए बढ़ाया जा रहा है।

 

 

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि LockDown के दौरान हमने देखा कि पाज़िटिवी रेट लगभग 36-37 फीसदी तक पहुंच गया, हमने दिल्ली में इतनी संक्रमण दर आज तक नहीं देखी। पिछले एक-दो दिन से संक्रमण दर थोड़ी कम हुई है और आज 30 फीसदी के नीचे आई है।