धार्मिक स्थलों को लेकर दिशानिर्देश: नहीं बांटा जाएगा प्रसाद, मूर्ति और घंटी छूने पर होगी पाबंदी

धार्मिक स्थलों को लेकर दिशानिर्देश: नहीं बांटा जाएगा प्रसाद, मूर्ति और घंटी छूने पर होगी पाबंदी

कोरोना वायरस की दहशत के चलते देश का सबसे लंबा चला LockDown को 31 मई को खत्म कर 1 जून से Unlock 01 को शुरू कर दिया गया है, जिसके चलते धीरे धीरे कई जगहों को खोलने और वहां आने जाने की पाबंदी हटाई गई है। इसके तहत ही 8 जून से धार्मिक स्थानों को भी खोलने की शुरूआत होने जा रही है, जिसके चलते धार्मिक स्थानों को खोलने के लिए एडवाईज़री ज़ारी कर दी गई है, जिसके चलते नीचे लिखे नियमों की पालना करनी होगी।

 

  • धार्मिक स्थलों में भी 65 साल से अधिक और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को जाने की अनुमति नहीं मिलेगी।
  • मंदिरों में प्रसाद बांटने पर भी रोक लगाई गई है व इसके साथ ही धार्मिक स्थल पर पड़ी मूर्तियों को भी ना छूने के निर्देष जारी किए गए है।
  • धार्मिक स्थलों में थर्मल स्क्रीनिंग होगी और मास्क पहनना अनिवार्य होगा। समय-समय पर धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने की सलाह भी दी गई है।
  • बिना लक्षण वाले श्रद्धालु को ही धार्मिक स्थल में प्रवेश मिलेगा।
  • कोविड-19 से जुड़ी जानकारी वाले पोस्टर, बैनर धार्मिक स्थल परिसर में लगाने होंगे। वीडियो भी चलाना होगा।
  • बिना मास्क के लोगों को धार्मिक स्थल में प्रवेश नही करने दिया जाएगा।
  • जूते, चप्पल श्रद्धालुओं को खुद की गाड़ी में उतारने होंगे।
  • परिसर में प्रवेश और बाहर जाने वाले लोगों के लिए अलग-अलग द्वार का प्रयोग करना होगा।
  • धार्मिक स्थल में प्रवेश करने से पहले हर यात्री को अपने हाथ और पांव साबुन से धोना आवश्यक होगा।
  • मूर्ति, किताबों, घंटी, दीवारों को छूना पूरी तरह से प्रतिबंधित होगा।
  • भजन के कार्यक्रम समूह में बैठकर नहीं कर सकेंगे। ऑडियो कैसेट के जरिए भजन चला सकेंगे।
  • एक चटाई पर ज्यादा लोगों को बैठने की मनाही है। हर किसी को खुद की चटाई साथ ले जानी होगी।