जालंधर में कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट, आए पांच सौ से ज्यादा पाज़िटिव मामले

जालंधर में कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट, आए पांच सौ से ज्यादा पाज़िटिव मामले

जालंधर में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नही ले रहा है, शुक्रवार को भी जालंधर में कोरोना का सबसे बड़ा ब्लास्ट हुआ है।

 

शुक्रवार को जालंधर में कोरोना ने 550 लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया है और 13 मरीजों की कोरोना के कारण मौत हो गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है, वहीं सेहत विभाग भी सकते में है।

 

वहीं मीडिया रिर्पोटों की माने तो शुक्रवार की पाज़िटिव सूची में जालंधर देहाती के एक विधायक की रिर्पोट भी कोरोना पाज़िटिव आई है। इससे पहले वीरवार को एक ही दिन में कोरोना मरीजों की संख्या चार सौ पार कर गई। लगातार दूसरे दिन 11 लोगों की मौत हुई।

 

कोरोना की दहशत लेकिन लोग बेपरवाह

 

कोरोना के रोज़ाना बड़ रहे मामलों को लेकर बेशक कि लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है लेकिन बावज़ूद इसके कई ईलाकों में लोग बेपरवाह से नज़र आते है, जहां पर लोगों द्वारा मास्क सिर्फ और सिर्फ पुलिस से बचने के लिए ही लगाया जाता है जबकि वैसे लोग बिना मास्क के ही घूमते हुए नज़र आते है।