गोराया के गांव बीड़ बंसिया की पाजिटिव महिला के संर्पक में आने वाले 15 लोगों को किया कोरोनटाईन

गोराया के गांव बीड़ बंसिया की पाजिटिव महिला के संर्पक में आने वाले 15 लोगों को किया कोरोनटाईन

बीते दिनी करोना पाजिटिव आने वाले तहसील फिल्लौर के थाना गोराया के अधीन आने वाले गांव बीड़ बंसियां की महिला के संर्पक में आने वाले करीब 15 लोगों को प्रशासन द्वारा कोरोनटाईन कर दिया गया है।

 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी लोगों को फिलहाल सेहत विभाग की टीम  की निगरानी में सिविल अस्पताल जालंधर ले जाया गया है। जहां पर इनके सैंपलों की जांच की जाएगी , सैंपलों की रिर्पोट आने के बाद ही अगली कारवाई को अमल में लाया जाएगा।

इनमें से कुछ महिला के परिवारिक सदस्य तो कुछ खास जान पहचान वाले बताए जा रहे है। गौर हो कि बीड़ बंसियां गांव की महिला की रिर्पोट बीते दिनी पाजिटिव आई थी जिसके बाद सेहत विभाग की टीम ने यह कदम ऊठाया।

 

 

जिस परिवार पर मुसीबत आती है उससे पूछकर देखों मुसीबत क्या होती है कृपया गलत पोस्ट ना डाले।जब तक बात की पुष्टि ना हो तब तक उस खबर को सोशल मीडिया पर ना फैलाये।

 

हलचल टुडे की ओर से आपको निवदेन है कि कृप्या करोना की बड़ती दहशत को समझे और बिना वजह घर से बाहर ना निकलें

 

Whats app पर न्यूज़ update पाने के लिए HalchalToday के न्यूज़ ग्रु़प में जुड़े, ग्रुप में जुड़ने के लिए लिंक पर करें क्लिक हमें अपना नाम और शहर का नाम लिख Whats app पर संदेश भेजें