जालंधर में 28 वर्षीय युवती की कोरोना से मौत, जालंधर में पसार रहा कोरोना पैर

जालंधर में 28 वर्षीय युवती की कोरोना से मौत, जालंधर में पसार रहा कोरोना पैर

जालंधर में कोरोना वायरस को लेकर दुखदाई  खबर सामने आई है कारण कि जालंधर में देर रात को कोरोना पीड़ित 16 वें मरीज़ की मौत हो गई है। गौर हो कि इस बार जिस युवती की मौत हुई है वो जालंधर के गुरू नानकपुरा ईलाके में रहती थीइ और पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। जिसके चलते उसके सैंपल जांच के लिए भेज़े गए थे तो कोरोना रिर्पोट पाजिटिव आई थी।

युवती की मौत के बाद जालंधर में कोरोना से मरने वालों की संख्या जहां 16 हो गई है वही पंजाब में इसका आंकड़ा 102 हो गया है।

 

वहीं जालंधर में बड़ रहे कोरोना पाजिटिव मामलों को देखते हुए डीसी जालंधर ने  भार्गव कैम्प ( बब्बू बाबे वाली गली), राम नगर, नागरा, बिलगा, सर्वहितकारी स्कूल विद्या धाम को माईक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित किया है। इससे पहले प्रशासन ने महेन्दरू मोहल्ला, टीचर कालोनी, गोपाल नगर और फ्रैंडस कालोनी नज़दीक मकसूदां को माईक्रो कंटेनमैंट जोन घोषित किया था।