जालंधर में एक दिन में दूसरा कोरोना धमाका, 16 के बाद आए इतने मामले

जालंधर में एक दिन में दूसरा कोरोना धमाका, 16 के बाद आए इतने मामले

जालंधर में कोरोना का कहर  लगातार बड़ता जा रहा है और रोज़ाना ही भारी संख्या में कोरोना पाज़िटिव मामले सामने आ रहे है। मंगलवार की सुबह जहां जालंधर में सिर्फ 16 मामले आए थे तो लोगों ने भी कुछ राहत ली थी कि आज़ कोरोना के मामले कम है, लेकिन शाम ढलने से पहले ही कोरोना ने अपना जालंधर में धमाका कर दिया और 70 और लोगों की रिर्पोट कोरोना पाज़िटिव आ गई है।

 

70 और पाज़िटिव मामले आने के बाद जहां जालंधर में मंगलवार के पाज़िटिव मामलों की संख्या 86 हो गई है वहीं बताया जा रहा है कि इन 86 मामलों में शहर के दो प्रसिद्व डाक्टर और एक सिविल जज भी शामिल है। शहर में बेशक ही कोरोना के मामले बड़ रहे हों लेकिन इन सब के बावज़ूद प्रशासन अभी भी कोरोना को लेकर बनाए कानून में नर्मी दिखाने में ही लगा हुआ है। आम तौर पर कहा जाए तो जो डंडा प्रशासन का कोरोना काल की शुरूआत में चला था वो बंद होने के चलते जहां लोगों में प्रशासन का डर खतम हो गया है वहीं कोरोना का डर भी खत्म हो गया है, जिसके चलते रोज़ाना सैंकड़ों की नए कोरोना पाज़िटिव मामले आ रहे है।

Details of Confirmed Cases of Today Dated