जालंधर – फगवाड़ा हाईवे पर स्थित यूर्निवसिटी के कश्मीरी छात्रों का भी पुलिस के पास नही है रिर्काड

जालंधर – फगवाड़ा हाईवे पर स्थित यूर्निवसिटी के कश्मीरी छात्रों का भी पुलिस के पास नही है रिर्काड

हनेश मेहता, फगवाड़ा -------------------------------------- बुधवार को पंजाब के जालंधर स्थित सीटी ग्रुप के होस्टल से बेशक जालंधर पुलिस ने जम्मू कश्मीर की पुलिस के संग मिल तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया हो, लेकिन पुलिस के लिए यह मामला गले की हड्‌डी बन गया है। क्योंकि सूत्रों के अनुसार इस ग्रुप में पड़ने वाले बाकी के कश्मीरी छात्रों का भी पुलिस के पास कोई रिकार्ड नही है कि वो असल में कौन है और कहां से आए है। रही बात शिक्षण संस्थान की वो तो पहले ही कह चुके है कि प्राईवेसी के चलते जांच नही की जाती तो ऐसे में जब इन तीन आतंकियों का पिछला रिकार्ड प्रबंधनों के पास नही है तो बाकियों का क्या होगा। लेकिन यह बात यहीं खत्म नही होती। जालंधर फगवाड़ा हाईवे पर स्थित “ एल “ अक्षर से शुरू होने वाली यूनिवर्सिटी यानी की लवली यूनिवर्सिटी के कश्मीरी छात्रों का भी फगवाड़ा पुलिस के पास रिकार्ड मेनटेन नही है। सूत्रों की माने तो लवली में भी भारी संख्या में कश्मीरी छात्र पड़ते है जोकि पास ही बने और जालंधर फगवाड़ा में बने हुए पीजी में भी रहते है लेकिन इनका थाने में रिकार्ड नही की कौन यहां पड़ता है और कौन बिना पढ़़ाई के ही पीजी मे कमरा लेकर रह रहा है। हालांकि फगवाड़ा पुलिस द्वारा अन्य देशों से आने वाले छात्रों का रिकार्ड रखा जाता है कि कौन आया और कौन गया लेकिन बावजूद इसके कई बार नाईजीरियन छात्र जो बिना परमिशन के रह रहे होते है नशे के कारोबार में पकड़े जा चुके है। ऐसे में देखा जाए तो कश्मीरी छात्रों का तो कोई रिर्काड ही नही  है। इतना ही नही कुछ छात्र जो पढ़ाई पूरी कर चुके है वो लवली यूनिवर्सिटी के बाहर कश्मीरी रैस्टोरांट भी अस्थाई तौर पर खोखों के रूप खोल कर बैठें है। अब देखना यह होगा कि क्या फगवाड़ा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां इस बारे में कोई कारवाई अमल में लाएंगी या फिर कुछ दिन बाद यह मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाएगा।