जालंधर के बाद पंजाब के इस शहर में हुआ कोरोना का धमाका, 24 लोगों की रिर्पोट पाज़िटिव

जालंधर के बाद पंजाब के इस शहर में हुआ कोरोना का धमाका, 24 लोगों की रिर्पोट पाज़िटिव

देश के सबसे लंबे चले LockDown के बाद शुरूआत हुई Unlcok के बीच लोगों में भी कोरोना वायरस की दहशत कम हो चुकी है, जिसके चलते अब लोग कोरोना से बिना डरे बेवजह भी बाहर घूमते हुए दिखाई दे रहे है। लेकिन इस बीच कोरोना के मामले पंजाब में बढ़ने शुरू हो गए है और रोज़ाना ही कोरोना पाज़िटिव लोगों की संख्या पंजाब में बढ़ती जा रही है।

 

शुक्रवार को भी सुबह जहां जालंधर में कोरोना का धमाका हुआ और जालंधर में 44 लोगों की रिर्पोट कोरोना पाज़िटिव आई उसके बाद दोपहर तक कोरोना का धमाका पठानकोट में हुआ है जहां पर 29 लोगों की रिर्पोट कोरोना पाजिटिव आई है। कोरोना के इस बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए सरकार और लोगों में चिंता जरूर है लेकिन LockDown की सभी हिदायतों में मिली ढील के बीच लोगों में कोरोना का डर जरूर खत्म सा होता हुआ दिखाई दे रहा है।