कोरोना का फिल्लौर के तहसील कंम्पलैक्स पर कहर

कोरोना का फिल्लौर के तहसील कंम्पलैक्स पर कहर

पंजाब में कोरोना का कहर दिन पर दिन बड़ता ही जा रहा है और रोज़ाना ही सैंकड़ों नए पाज़िटिव मामले सामने आ रहे है। कोरोना का असर शुक्रवार को जिला जालंधर की सब डिविज़न फिल्लौर पर भी पड़ता हुआ नज़र आया है। जिसके चलते फिल्लौर के तहसील कम्पलैक्स को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।


गौर हो कि शुक्रवार को फिल्लौर के नायब तहसीलदार जसविंदर कुमार की रिर्पोट कोरोना पाज़िटिव आई है। इसके साथ ही रजिस्ट्री क्लर्क मंजीत कौर व आपरेटर तजिंदर सिंह की रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है। जिसके चलते एहतियात के तौर पर 72 घंटे के लिए फिल्लौर सब डिविज़न के तहसील कम्पलैक्स को सील कर सैनेटाईज़ेशन का काम शुरू कर दिया गया है।