एसआईटी की सिफारिश पर बादलों पर होगा केस दर्जःकैप्टन

एसआईटी की सिफारिश पर बादलों पर होगा केस दर्जःकैप्टन

लंबी   सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि बरगाड़ी गोली कांड में एसआईटी की सिफारिश पर बादलों के खिलाफ केस दर्ज होगा। उन्होंने कहा कि अकाली दल लोगों के बीच खत्म हो चुका है, अकाली दल के नेता चाहे जितना भी जोर लगा लें, अब सत्ता में नहीं आएंगे। कैप्टन ने कहा कि अकाली सरकार में नशे की वजह से हजारों युवक बर्बाद हुए हैं। उन्होंने कहा कि क्या बादल सरकार में सीएम और डिप्टी सीएम को पता नहीं था कि नशा कहां से आ रहा है, पंजाब में नशे से कितने लोग मरे हैं, ये बादलों को पता ही होगा। वह आज रविवार को बादलों के गढ. लंबी में आयोजित कांग्रेस की विशाल रैली को संबोधित कर रहे थे। कांग्रेस ने इस रैली के दौरान मिशन 13 का पोस्टर रिलीज किया, इसका मतलब पंजाब की 13 लोकसभा सीटें, जिन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में जीतने का लक्ष्य रखा गया है।