एक थाना प्रभारी करेगा सवा करोड़ लोगों को परेशान : अरविंद मिश्रा

एक थाना प्रभारी करेगा सवा करोड़ लोगों को परेशान : अरविंद मिश्रा

अमन गुप्ता जालंधर जालंधर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरविंद मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि जालंधर के एक थाना प्रभारी ओंकार सिंह बराड़ के कारण पंजाब भर के सवा करोड़ निवासी सोमवार को परेशानी का सामना करने वाले हैं। इसको लेकर ना तो जिला प्रशासन किसी प्रकार की कार्यवाही करने को तैयार है और ना ही पंजाब के डीजीपी इस ओर ध्यान दे रहे हैं। जालंधर के वकीलों ने पंजाब भर के वकीलों के साथ मिलकर ओंकार सिंह बराड़ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को नो वर्क डे का ऐलान किया है। इस मामले में अरविंद मिश्रा का कहना है कि वह वकील गिरीश बाघा के परिवार के साथ सहानुभूति रखते हैं और बताया कि ओंकार बराड़ के खिलाफ चाहे उनके पुराने थाना नंबर 7 चाहे मौजूदा थाना नंबर 6 की बात हो उनके पास दर्जनों शिकायतें आ चुकी है जिसमें साफ तौर पर थाना प्रभारी द्वारा धक्केशाही की गई है।