अकाल आई अस्पताल में मरीज की मौत को लेकर हंगामा

अकाल आई अस्पताल में मरीज की मौत को लेकर हंगामा

अमन गुप्ता जालंधर जालंधर के मशहूर अकाल आई अस्पताल में सफेद मोतिया का ऑपरेशन करवाने आए रिटायर्ड फौजी गुरदीप सिंह निवासी गांव बजाज,कपूरथला की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया और डॉक्टरों पर लापरवाही का इल्जाम लगाया। हंगामे की सूचना मिलते पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की अगली जांच प्रारंभ कर दी।  मृतक गुरदीप सिंह के बेटे जगजीत सिंह ने बताया कि उनके पिताजी भोगपुर में स्थित अकाल आई अस्पताल में सिर्फ चेकअप के लिए गए थे, लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत ऑपरेशन करवाने का कहा। जिस पर उन्होंने अपने परिजनों से विचार विमर्श करने की बात कही। लेकिन डॉक्टर उन्हें अपनी गाड़ी में डालकर जालंधर स्थित अकाल आई अस्पताल में ले आए। जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो वह जालंधर अकाल आई अस्पताल में पहुंचे। मृतक के बेटे जगजीत सिंह व भाई बलदेव सिंह ने जब अस्पताल के स्टाफ से गुरदीप सिंह के बारे में पूछा तो उन्होंने पहले तो यह कहा कि इस नाम का कोई पेशेंट अस्पताल में आया ही नहीं है। लेकिन 10 मिनट बाद ही वह कहने लगे कि गुरदीप सिंह का ऑपरेशन चल रहा है। 3:00 बजे के करीब अस्पताल स्टाफ ने गुरदीप सिंह के भाई और बेटे को सूचना दी कि उनके पिता की ऑपरेशन दौरान मौत हो गई है। जिस पर परजिनों ने हंगामा शुरू कर दिया, परजिनों का आरोप था कि अस्पताल प्रबंधकों ने मौत के बावजूद भी उनसे दवाईयां मंगवाई थी। इस बारे में जब अस्पताल प्रबंधकों से बात करनी चाही तो उनसे कोई संर्पक नही हो पाया। अगर अस्पताल प्रबंधक अपने पक्ष में कुछ कहना चाहता है तो हम से संर्पक कर सकता है हम अस्पताल प्रबंधकों का पक्ष भी प्रकाशित करेंगें।