अकाली बसपा गठज़ोड़ के बाद आप का दामन थामा इस पूर्व पुलिस अधिकारी ने

रिटायारमेंट के बाद कयास थे अकाली दल करेंगे ज्वाइन, अकाली दल ने किया था सम्मान भी

अकाली बसपा गठज़ोड़ के बाद आप का दामन थामा इस पूर्व पुलिस अधिकारी ने

जालंधर : पंजाब में विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अकाली दल द्वारा बीते दिनी ही बसपा के साथ गठज़ोड़ कर लिया गया। इस गठज़ोड़ के बाद पंजाब की राज़निति के समीकरण काफी हद तक बदलते हुए नज़र आ रहे है।

 

लेकिन इस बीच की जालंधर के पूर्व पुलिस अधिकारी बलकार सिंह ने मंगलवार को जालंधर में आप पार्टी का दामन थाम कर राज़निति में एक भूचाल सा ला दिया है। गौर हो कि पूर्व DCP बलकार सिंह की रिटायरमेंट के बाद क्यास लगाए जा रहे थे कि बलकार सिंह अकाली दल का दामन थाम लेंगे और आने वाले 2022 के चुनाव में करतारपुर से अकालीदल के उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत को अज़माएंगे।

 

लेकिन बीते दिनी हुए बसपा और अकाली दल के गठज़ोड़ के बाद करतारपुर सीट बसपा के कोटे में आ गई है जिसके बाद पूर्व DCP बलकार सिंह ने आज़ राज़निति में धमाका करते हुए आप का दामन थाम लिया है।