अब इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ पटियाला से हो सकते है उम्मीदवार

अपनी खुद की बनाई थी नवां पंजाब पार्टी

अब इस नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ पटियाला से हो सकते है उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही राज़नेताओं का ईधर से ऊधर यानि कि एक पार्टी को छोड़ कर दूसरी पार्टी में ज़ाने का सिलसिला लगातार चल रहा है।

 

इस सिलसिले के तहत ही आज़ पटियाला से पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने अपनी खुद की बनाई नवां पंजाब पार्टी का विलय कांग्रेस में कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। गौर हो कि 2014 में पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने मौजूदा सत्ताधारी की पार्टी की ओर चुनाव लड़ा था और पटियाला से महारानी परनीत कौर को हराया था, जिसके बाद उन्होंने पार्टी छोड़ कर अपनी नई पार्टी बना ली थी जिसका नाम नवां पंजाब पार्टी रखा था।

 

लेकिन आज़ पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है, पेशे से डाक्टर धर्मवीर गांधी के कांग्रेस के आने के बाद क्यास लगाए ज़ा रहे है कि डाक्टर गांधी को कांग्रेस पटियाला से अपना उम्मीदवार बना सकती है क्योंकि महारानी परनीत कौर के भाज़पा में चले ज़ाने के बाद से कांग्रेस का कोई स्ट्रौंग उम्मीदवार पटियाला से दिखाई नहीं दे रहा था।