भाजपा के फूल को छोड़ बसपा के हाथी पर हुए सवार

भाजपा के फूल को छोड़ बसपा के हाथी पर हुए सवार

हलचलटुडे द्वारा सोमवार को सुबह प्रकाशित की गई एमपी सिंह गोराया के बसपा पर जाने की खबर पर अधिकारित तौर पर मोहर लग गई है और एम पी सिंह गोराया अधिकारित तौर पर भाजपा के फूल को छोड़ कर बसपा के हाथी पर सवार हो गए है। गौर हो कि एमपी सिंह गोराया इस से पहले भी बसपा की सेवा निभा चुके है लेकिन निजी कारणों के चलते बसपा को छोड़ पहले कांग्रेस तो बाद में भाजपा में शामिल हो गए थे। 2019 के चुनाव से पहले एम पी सिंह गोराया का बसपा में जाना 2019 के लिए जालंधर लोकसभा सीट के लिए दावेदारी की ओर भी ईशारा कर रहा है हालांकि इस बारे में एमपी सिंह गोराया ने कुछ बोला तो नही लेकिन राजनीति ईशारा यही है कि वो 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एमपी सिंह गोराया एमपी के चुनावों के लिए टिकट की दावेदारी ठोक सकते है।