केंद्र सरकार आम लोगो की रसोई व कारोबार को ठंडा व तबाह करने पर तुली-बलविंदर सिंह धालीवाल

केंद्र सरकार आम लोगो की रसोई व कारोबार को ठंडा व तबाह करने पर तुली-बलविंदर सिंह धालीवाल

 केंद्र की मोदी सरकार के शासन में बढ़ रही कमर तोड़ महंगाई व असमान छूह रही पैट्रोल,डीजल व रसोई गैस कीमतों के विरोध में पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री सुनील जाखड़ के आह्वान पर लोक हित्त में पंजाब के राज्यपाल भवन के घेराव के लिए फगवाड़ा के विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटार्यड आईएएस) साथियों समेत शामिल हुए।

                     फगवाड़ा से रवानगी से पहले मार्किट कमेटी चेयरमैन नरेश भारद्वाज, विनोद वरमानी, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संजीव बुगगा, पूर्व अध्यक्ष गुरजीत पाल वालिया की उपस्थिती में कहा कि केंद्र सरकार पुंजीपतियों की सरकार बन चुकी है व पहले किसान अब हर गरीब व कारोबारी मोदी सरकार के निशाने पर है। 200/300 के गैस सिंलडर व 60 रुपए पैट्रोल की कीमत होने पर सिर पर सिलंडर रखा कर प्याज की माला पहन कर धरने देने वाले, आज जो केंद्र में मंत्री है,जो इसके लिए जबाबदेही की बजाए गरीबों को साईकल चलाने तथा इलैक्ट्रोनिक्स वाहनों का अधिक प्रयोग करने की सलाह दे रहे है। मोदी सरकार असल में हर समस्या से निपटने के लिए असमर्थ तथा नकारा हो चुकी है क्योंकि सरकार के फैंसले अब संसद में नही,अबानी अडानी जैसों के घरों में बैठ कर किए जाते है। जिसका ताजा उदाहरण है किसान अंदोलन। किसानी को लेकर कानून जुलाई में बने पर अडानी के गोदाम तथा कनक डालने के लिए जीओ के बैग दो साल से बन रहे है। जिसका जबाब केंद्र सरकार जनता के देना होगा। उन्होंने कहा कि आम जनता की कमर तोडऩे वाली महंगाई का वो विरोध करते है तथा मांग करते है कि केंद्र इसको काबू करने के लिए कदम उठाए। इस मौके पर पवन शर्मा, पूर्व पार्षद राम पाल उप्पल,अविनाश गुप्ता वाशी, दर्शन धर्मशोत, जतिंदर वरमानी, गुरदीप गरेवाल, बंटी शर्मा, राम सांपला, संजीव भटारा जैज्जी,राजन शर्मा समेत अन्य कांग्रेस नेता मौजूद थे।