कांग्रेस पार्षदों ने दिया मेयर अरुण खोसला के आरोपों का करारा जवाब

कांग्रेस पार्षदों ने दिया मेयर अरुण खोसला के आरोपों का करारा जवाब

फगवाड़ा के मेयर अरुण खोसला की ओर से बीते दिन चाचोकी में पानी की टंकी व ट्यूबवैल के पूर्व मंत्री मान द्वारा किये गए उद्घाटन को मुद्दा बनाकर कांग्रेस पर किये कटाक्षों का करारा जवाब देने के लिए आज कांग्रेस पार्टी की ओर से चार वरिष्ठ पार्षद सामने आये व मेयर को खूब खरी-खोटी सुनाते हुए कहा कि फगवाड़ा का दुर्भाग्य है कि इस समय एक ऐसा नक्कारा व्यक्ति मेयर की कुर्सी पर विराजमान है जिसे न तो निगम के कार्यो का कोई ज्ञान है व न इस पद की गरिमा का कोई ख्याल। पार्षद संजीव बुग्गा ने कहा कि मेयर दूसरों को नसीहत देने की बजाय यदि अपने गिरेबान में झांके तो बेहतर होगा क्योंकि मेयर बनने से पहले उनकी अवैध अतिक्रमणकारी जो पहचान थी वह आज तक कायम है। जहां तक चाचोकी में ट्यूबवैल व पानी की टंकी के उद्घाटन की बात है तो किसी भी काम के शत-प्रतिशत पूरा होने पर ही उसका विधिवत उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया जाता है व कांग्रेस ने यही किया है। मेयर को आजकल कोई पूछता नहीं है इसलिए वे अधूरे कामों में ही तस्वीर खिचवा कर मीडिया की सुर्खियां बटोरने का जुगाड़ करते रहते हैं जो हास्यस्पद के अलावा कुछ नहीं है। शहरवासी भलीभांति जानते हैं कि यही काम फगवाड़ा के बंगा रोड पर बनी बहुमंजिला पार्किंग व अडिटोरियम के उद्घाटन के मामले में भी तब भाजपाईयों द्वारा किया गया था जब पार्किंग का काम अधूरा था जो कि विवाद का कारण भी बना था व बाद में पंजाब के निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने इन दोनों ईमारतों का कार्य पूरा होने पर विधिवत उद्घघाटन के साथ जनता को समर्पित किया था। प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष भारद्वाज़ ने कहा कि शहर में डेंगू फैलना मेयर अरुण खोसला की नालायकी ही जिम्मेवार है जिन्होंने समय रहते न तो शहर में फागिंग एवं स्प्रे करवाई व न ही शहर की साफ सफाई तथा बरसात के मौसम में पनपी घास बूटी की सफाई करवाई जिससे आज शहर के हजारों लोग जानलेवा डेंगू के साथ ही चिकनगुनिया, वायरल बुखार, मलेरिया तथा टाईफाईड से पीडि़त हैं। मेयर पर हमला जारी रखते हुए कहा कि जबसे मेयर अरुण खोसला ने पदभार संभाला है तब से शहर का विकास ठप्प होकर रह गया है। कांग्रेस ही नहीं बल्कि अकाली-भाजपा पार्षदों के वार्डों का विकास भी अधूरा है जिसका खुलासा समय-समय पर अकाली-भाजपा विधायकों द्वारा किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा शर्म की बात मेयर के लिए भला और क्या होगी।