Elante Mall में ही काम करने वाली महिला ने करवा दिया यह कांड

Elante Mall के CCTV में कैद हुई सारी घटना

चंडीगढ़ का गेड़ी रूट या फिर कह लें कि चंडीगढ़ कोई जाए तो Elante Mall ना जाए ऐसा तो होना नाममुकिन सा ही है। लेकिन यह खबर है Elante Mall में ही काम करने वाली एक ऐसी महिला से जुड़ी जिसने Elante Mall में ही एक बड़ा कांड करवा दिया।

 

गौर हो कि इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 थाना पुलिस ने सोमवार रात लिफ्ट में हिटाची कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी के बैग में से हुई लाखों रुपए की चोरी की वारदात को सुलझाते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान राहुल (24) निवासी गांव कजहेड़ी, रुपिंदर सिंह (33) निवासी मोहाली फेज-3बी1 के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी की पहचान पर कर्मचारी के बैग और उसके पर्स से चोरी किए गए 11 लाख 14 हजार 500 रुपये बरामद कर लिए हैं।

 

पुलिस को शक है कि इस वारदात में कोई ऐसा शख्स शामिल है, जिसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि कौन कैश लेने आता है और कहां जाता है। इस संबंध में पुलिस ने पुराने रिकॉर्ड और जानकारी के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि महिला ही इस घटना की मास्टरमाइंड थी। पुलिस के मुताबिक, वह एलांटे मॉल में स्थित ईथोस में काम करती थी। वह जानती थी कि हिटाची कैश मैनेजमेंट कंपनी से पैसा इकट्ठा करने के बाद, एच.डी.एफ.सी. बैंक में जमा किये जाते हैं। उसने इस बारे में राहुल और रूपिंदर को बताया। करीब 2 हफ्ते बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।