जम्मू से आ रही थी 110 करोड़ की हैरोईन पंजाब, लेकिन पुलिस ने पहले ही किया गिरफ्तार

जम्मू से आ रही थी 110 करोड़ की हैरोईन पंजाब, लेकिन पुलिस ने पहले ही किया गिरफ्तार

पंजाब में सिर्फ दिल्ली से ही नही बल्कि जम्मू की ओर से भी हैरोईन की सप्लाई होती है। जिसकी ताज़ा मिसाल उस समय मिली जब पंजाब-जम्मू बार्डर पर लखनपुर में तीन लोगों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 22 किलो हेरोइन बरामद की गई। पुलिस के अनुसार जम्मू कश्मीर नारकोटिक्स सैल के जम्मू संभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग एक कार में हेरोइन लेकर जम्मू-कश्मीर से पंजाब की ओर जा रहें है। जानकारी के आधार पर नारकोटिक्स सैल ने लखनपुर में नाका लगा रखा था। कार लखनपुर पहुंचने पर उसकी तलाशी ली गई तो उसमें छिपाकर रखी गई 22 किलो हेरोइन बरामद हुई। नशीले पदार्थ की अंर्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 110 करोड़ बताई जाती है।पुलिस ने आरोपियों को कब्जें में लेकर मामले की अगली कारवाई शुरू कर दी है।