Big Breaking : पंजाब में धमकियों का दौर ज़ारी, सरकार पर लगा रहे सवालिया चिन्ह

बीते दिनी पुलिस अधिकारियों को तो अब कांग्रेसी नेता को मिली धमकी

Big Breaking :  पंजाब में धमकियों का दौर ज़ारी, सरकार पर लगा रहे सवालिया चिन्ह

लुधियाना : पंजाब में मशहूर पंजाबी कलाकार सिद्धू मुस्सेवाला के दिन दिहाड़े हुए कत्लकांड को अभी कुछ ही दिन हुए है लेकिन उस कत्लकांड के बाद पंजाब में धमकियां मिलने का आलम भी आम सा हो गया है, और धमकाने वाले रोज़ाना ही किसी ना किसी को धमकियां दे रहे है।

 

मीडिया रिर्पोट के अनुसार बीते दिनी मानसा में सिद्धू मुस्सेवाला कत्लकांड की जांच कर रहे कुछ पुलिस अधिकारियों को भी विदेशी नंबरों से फोन काल आए और उन्हें धमकी दी गई है।

 

वहीं अब लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्‌टू को विदेशी नंबरों से फोन काल आई है और कहा है कि सिद्धू मुस्सेवाला के बाद अब आपका नंबर है, और जल्द ही आपको भी सिद्धू मुस्सेवाला की तरह कत्ल कर दिया जाएगा।

अगर देखा जाए तो इस तरीके से लगातार धमकियां देकर उक्त गैंगस्टर पंजाब सरकार और पंजाब की सुरक्षा व्यवस्था को भी खुला चैलेंज तो दे ही रहे है साथ ही पंजाब सरकार की कारगुज़ारी पर भी सवालिया चिन्ह खड़ा कर रहे है।