ज़ेल की कड़ी सुरक्षा में से गायब हो गए 50 किलो नींबू, ज़ेलर साहिब हुए सस्पैंड

जांच में आया सामने तो जेल मंत्री ने किया निलंबित

ज़ेल की कड़ी सुरक्षा में से गायब हो गए 50 किलो नींबू, ज़ेलर साहिब हुए सस्पैंड

कपूरथला : अकसर ही कई प्रकार के बड़े बड़े घोटाले तो आपने सुने ही होंगे जिनमें से एक चारा घोटाला काफी मशहूर भी हुआ था लेकिन आज़ हम आपको पंजाब का एक अनोखा घोटाला बताने ज़ा रहे है जिसमें जेलर साहिब 50 किलो नींबू ही डकार गए।

 

यह मामला है कपूरथला की मार्डन ज़ेल का जहां पर कैदियों के लिए खरीदे गए राशन में हेराफेरी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जेल सुपरिंटेंडेंट ने 50 किलो नींबू खरीदे थे परंतु जब राशन का निरीक्षण किया गया तो नींबू नजर नहीं आए और न ही उसका किसी काम के लिए इस्तेमाल किया गया। इतना ही नहीं कैदियों ने भी बताया कि उन्हें आज़ तक नींबू देखने को भी नहीं मिला।

 

यह घोटाला सामने आने पर जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया  है। जानकारी अनुसार सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल ने अप्रैल महीने में 50 किलो नींबू खरीदे थे जो 10 हजार रुपए के आए थे। आपको बता दें कि उस समय नींबू 200 रुपए प्रति किलो के लगभग था।