किसी समय बड़िया कारगुज़ारी में आया था नाम, अब भ्रष्टाचार के आरोप में ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर गिरफ्तार

ड्रग लाईसैंस जारी करने के बदले पैसे मांगने का लगा आरोप

किसी समय बड़िया कारगुज़ारी में आया था नाम, अब भ्रष्टाचार के आरोप में ड्रग इंस्पेक्टर बबलीन कौर गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब में जिस दिन से आम आदमी की सरकार बनी है , उस दिन से ही लगातार पंजाब के मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखाई दे रहे है और लगातार भ्रष्ट अधिकारियों पर कारवाई करवाते हुए नज़र आ रहे है।

 

ताज़ा मामला सामने आया है पंजाब के पठानकोट शहर से जहां पर भ्रष्ट अफसरों पर कारवाई करते हुए पंजाब सरकार ने ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर को गिरफ्तार किया है। बबलीन कौर पर आरोप है कि एक दुकानदार को ड्रग लाईसेंस ज़ारी करने के लिए रिश्वत मांगी थी, जिस बारे में कारवाई करते हुए पहले विभाग के एक दर्जा 4 के कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया।

 

जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि इस में ड्रग इंस्पैक्टर बबलीन कौर भी शामिल है, जिसके बाद मामला दर्ज कर कारवाई करते हुए न्यू अमृतसर क्षेत्र में रहने वाली बबलीन कौर के घर पुलिस छापामारी करने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने घर में उसकी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। बताया जा रहा है कि ड्रग इंस्पेक्टर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में छिपी हुई थीं। खबर मिलते ही पुलिस ने यूनिवर्सिटी पहुंचकर बबलीन कौर को गिरफ्तार कर लिया।