Big Breaking : Punjab में एक बार फिर से किया जाएगा हाईवे ज़ाम, फगवाड़ा से होगी शुरूआत

शुगर मिल द्वारा बकाया राषि ना चुकाने के विरोध में किया ऐलान

Big Breaking :   Punjab  में एक बार फिर से किया जाएगा हाईवे ज़ाम, फगवाड़ा से होगी शुरूआत

फगवाड़ा :  मई महीने की इस तपती धूप के बीच पंजाब में एक बार फिर से हाईवे ज़ाम का ऐलान हो गया है, इस बार यह हाईवे ज़ाम फगवाड़ा में किया जाएगा, जिसकी तारीख का ऐलान किसान जत्थेबंदियों द्वारा 26 मई का किया गया है।

 

गौर हो कि भारती किसान यूनियन दोआबा के महासचिव सतनाम सिंह साहनी ने बताया कि पूरे प्रदेश में गन्ना की अदायगी राषि का करोड़ों रूपए बकाया अभी किसानों को मिला नही, जिस में से सबसे ज्यादा राषि फगवाड़ा की शुगर मिल की खड़ी है।

 

जिसके चलते 26 मई को सुबह 9 बज़े फगवाड़ा की शुगर मिल के बाहर 16 किसान जत्थेबंदियों के नुमाइंदे और भारी संख्या में किसान एकत्रित होंगे जिसके बाद शुगर मिल चौंक के ऊपर हाईवे ज़ाम किया जाएगा।