पंजाब पुलिस के अधिकारियों के लिए जारी हुआ आदेश

अब चहेतों पर नहीं हो पाएगी मेहरबानी

पंजाब पुलिस के अधिकारियों के लिए जारी हुआ आदेश

पंजाब पुलिस के अधिकारियों को लेकर एक नया आदेश जारी हुआ है जिस आदेश के बाद अब पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों को अपने चहेतों को साथ रखना मुश्किल हो जाएगा। 

 

जिस पर सख्ती दिखाते हुए डी.जी.पी. गौरव यादव ने आदेश जारी किए हैं, जिसमें सभी को अपनी मूल पोस्टिंग पर वापिस भेजने के लिए कहा गया है और दो दिनों के अंदर रिपोर्ट डी.जी.पी. ऑफिस भेजने के लिए कहा है। दरअसल, पिछले दिनों सी.एम. भगवंत सिंह मान की मीटिंग में यह मुद्दा उठा था कि पंजाब के बड़े पुलिस अधिकारी अपने चहेते स्टाफ पर ज्यादा मेहरबान होते है। अगर उन अधिकारियों का तबादला एक जगह से दूसरी जगह पर होता है, तो वह अपने उन चहेते रीडर, असिस्टैंट रीडर, स्टैनो, डी.एस.पी. या इंस्पैक्टर को अपनी नई पोस्टिंग के साथ ही दूसरे जिलों में ले जाते है, जबकि उन स्टाफ की मूल पोस्टिंग कहीं ओर होती है जोकि कई-कई वर्षो तक एक ही पुलिस अधिकारी के साथ रीडऱ या महत्वपूर्ण थानों या स्टाफ में तैनाती रहती है।