पंजाब सरकार ने स्कूलों को लेकर ज़ारी किए आदेश

शिक्षा मंत्री ने किया Tweet

पंजाब सरकार ने स्कूलों को लेकर ज़ारी किए आदेश

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार ने दिन प्रतिदिन बढ़ रही ठंड और आने वाले दिनों में होने वाली धुंध को देखते हुए पंजाब में स्कूलों के समय को लेकर नया आदेश ज़ारी कर दिया है।

 

इन आदेशों के चलते पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, एडिड, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है, जिसके चलते अब स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9.30 बजे शाम 3.30 बजे तक कर दिया है। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने इस संबंधी जानकारी देते एक टवीट के जरिए बताया है कि पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह के निर्देशानुसार राज्य के कुछ हिस्सों में पड़ रही घनी धुंध मौसम में बदलाव को देखते छात्रों टीचरों की सेहत सुरक्षा को मद्देनजर रखते राज्य के सभी सरकारी एडिड, मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों के खुलने का समय सुबह 9.30 बजे और छुट्टी का समय 3.30 बजे किया जाता है। ये निर्देश सोमवार 04/12/2023 से 23/12/2023 तक सभी प्राईमरी/मिडल/हाई और सीनियर सैकेंडरी सभी स्कूलों पर लागू रहेंगे।