जालंधर के नामी ट्रैवल एजेंट पर मामला दर्ज विदेश भेज़ने के नाम पर ठगी

पंजाब के नौज़वानों को निशाना बना रहे ठग एजेंट

जालंधर के नामी ट्रैवल एजेंट पर मामला दर्ज विदेश भेज़ने के नाम पर ठगी

पंजाब में जिस तरीके से नौज़वानों में विदेश ज़ाने की लालसा बड़ती जा रही है उस तरीके से ही पंजाब में कई ठग ट्रैवल एजेंटों की दुकानें भी बड़ती ज़ा रही है कारण कि उन्हें पता चल चुका है कि पंजाब की भोली भाली जनता को कैसे ठगा ज़ा सकता है।

 

ताज़ा ठगी का मामला सामने आया है जांलधर से जहां के एक नामी ट्रैवल एजेंट पर ठगी का मामला दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ल्ड वाइज वीजा के मालिक ने व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 11 लाख रुपए की ठगी कर ली है। जिसके मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मनवीर सिंह बताया जा रहा है जोकि बाबा दीप सिंह नगर का रहने वाला है।

 

शिकायतकर्ता का नाम का हरमेश कुमार है जोकि संतोखपूरा का रहने वाला है। हरमेश कुमार ने बताया कि वह न्यूजीलैंड जाना चाहता था और उसके लिए वह कलर्ड वाइज वीजा के मालिक मनवीर सिंह से मिला और उसने पीड़ित से इसके लिए 10 लाख रुपए मांगे और कहा कि 45 दिन के अंदर वीजा लगवा देगा।